नितिश कुमार तिवारी
जमुनहा, श्रावस्ती। संदिग्ध परिस्थितियों में 18 वर्षीय युवक घर से गायब हो गया। जिसकी परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। जानकारी के अनुसार मल्हीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कथरामाफ़ी निवासी आजाद पुत्र ताहिर ने मल्हीपुर थाने की पुलिस को तहरीर देकर अवगत कराया है कि बीते 4 अक्टूबर को मेरा लड़का रशीद उर्फ़ बड़कऊ (18) शाम को घर से कही चला गया था। तब से घर वापस नही आया है। जिसका काफी खोजबीन की गई और सगे संबंधियों व आसपास में किया गया है। परंतु कोई शिनाख्त न चलने पर थाना मल्हीपुर में तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराने की मांग किया है।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal