नितिश कुमार तिवारी
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद के मल्हीपुर थाना की पुलिस मिशन शक्ति टीम द्वारा शुक्रवार 11 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में आंगनबाड़ी केन्द्र बीरगंज में मिशन शक्ति फेज 5 के अंतर्गत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिला उप निरीक्षक महिमा सिंह, उप निरीक्षक शिवकुमार, आरक्षी सर्वेश कुमार चौरसिया और महिला आरक्षी कोमल तिवारी उपस्थित थे। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हेमवती और सहायिका कृष्ण कुमारी की उपस्थिति में कन्या पूजन और प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। वहीं कार्यक्रम में आंगनवाड़ी केंद्र में पढ़ने वाली बालिकाओं का पूजन किया गया और उन्हें फल व मिठाइयां प्रसाद स्वरूप वितरित की गईं। इसके साथ ही, बालिकाओं के प्रति होने वाले अपराधों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से गुड टच और बैड टच के बारे में जानकारी दी गई। हेल्पलाइन नंबरों और सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में भी बालिकाओं को जागरूक किया गया, ताकि वे खुद को सुरक्षित रख सकें और किसी भी आपातकालीन स्थिति में सहायता प्राप्त कर सकें। यह कार्यक्रम बालिकाओं की सुरक्षा और उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था, जिसमें पुलिस और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भूमिका निभाई।