नितिश कुमार तिवारी
श्रावस्ती। पुरानी रंजिश में दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। जिसमें सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार हरदत्तनगर गिरंट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ददौरा के मजरा गलगल कोटिया के निवासीगणों ने पुरानी रंजिश को लेकर आपस में कहासूनी हो गयी थी,जबकि देर रात्रि को तिलकराम अपने घर को आ रहे थे वही काली प्रसाद में विवाद होते ही आपस में लाठी डंडों से धनीराम पुत्र बाबादीन , तिलक राम पुत्र मोलहे ,सावित्री पत्नी महेंद्र कुमार और वहीं विपक्षीगण कलिका देवी पत्नी काली प्रसाद, काली प्रसाद (45) पुत्र समयदीन, निर्मल (25) पुत्र काली प्रसाद, सोना देवी (22) पत्नी निर्मल कुमार मारपीट में 7 लोग घायल हो गये। जिसकी ग्रामीणों ने यूपी 112 को सूचना दिया और मौक़े पर पहुंची हरदत्त नगर गिरंट के पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हीपुर में भर्ती करवाया जहाँ पर चिकित्सकों ने चार लोग धनीराम (25) पुत्र बाबादीन, तिलक राम (27) पुत्र मोलहे, काली प्रसाद (45) पुत्र समयदीन, निर्मल कुमार (25) पुत्र काली प्रसाद को रेफर किया वही गिरंट थाना प्रभारी शैल कांत उपाध्याय ने बताया कि दोनो पक्षों में 7 लोगो के ऊपर मामला दर्ज कर कार्यवाही किया जा रहा है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal