आनन्द गुप्ता
बदलता स्वरूप बहराइच। कभी बरसोला और गोंद की चटाई के लिए चर्चित रहने वाला अमन पसन्द बहराइच जिला अब यहाँ के युवाओं की आपराधिक वारदातों से जुड़ने के चलते सुर्खियों में है। बीते दिनों गाजियाबाद में जूश में पेशाब मिलाने के लिए चर्चा में आया कैसरगंज मुंबई में फिल्मी हस्तियों के करीबी और एनसीपी के दिग्गज नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के तार बहराइच से जुड़े होने की खबर के बाद जिले का कैसरगंज एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। ज्ञातव्य हो कि बाबा सिद्दीकी की हत्या बीते दिनों मुंबई में गोली मारकर कर दी गई थी। इस काण्ड में बहराइच के जिन दो आरोपियों के नाम प्रकाश में आए हैं, उनके तार कैसरगंज थाना क्षेत्र से जुडे हुए हैं। मुंबई पुलिस की सूचना पर दोनों युवकों के घर स्थानीय पुलिस रविवार को पहुंच कर उनके घरवालों से सघन पूछताछ कर आरोपियों के सम्बंध में जानकारी एकत्र किया। बॉलीवुड अभिनेता सलमान और शाहरुख खान के अत्यंत नजदीकी एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या मुंबई में कर दिये जाने के बाद हत्यारों के नाम बहराइच से होने के चलते गांव में हलचल तेजी से बढ़ गई है। पुलिस की प्राथमिक जांच पड़ताल में लारेंश विश्नोई गैंग के शूटरों का नाम हत्या काण्ड में सामने होना बताया जा रहा है। फिलहाल आरोपी दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक फरार है। मुंबई पुलिस की शुरुआती जांच में जिले के थाना कैसरगंज क्षेत्र अंतर्गत गंडारा गांव के मूलरूप से रहने वाले दो युवकों के नाम प्रकाश में आए हैं। जिसमें धर्मराज कश्यप पुत्र राधेश्याम एवं दूसरा शिवा गौतम उर्फ बाल किशुन बताया गया है। क्षेत्र में अचानक पुलिस की तेज हलचल से गांववाले अचंभित हैं। वहीं दूसरी ओर मुंबई पुलिस की सूचना पर दोनों के घर पुलिस टीम द्वारा माता-पिता को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। ग्रामीणों के अनुसार दोनों युवक पुणे में पटरी पर ठेला लगाने का काम करते हैं। सभी एक माह पूर्व ही पुणे गए थे। पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा ने जानकारी देते हुए हमारे सवांददाता को बताया गया कि धर्मराज और शिव कुमार का कोई अपराधिक इतिहास नहीं है न ही उन दोनों के विरुद्ध कोई केस दर्ज है दोनों मध्यम परिवार के हैं। वहीँ दूसरी तरफ मुंबई के एनसीपी नेता की हत्या में दोनों के नाम सामने आने पर गांव के लोग भी हैरान व चिंतित हैं।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal