गौतम सरदाना ने जताया हिसार की जनता व समर्थकों का आभार

बोले हिसार के मान-सम्मान व स्वाभिमान के लिए जारी रहेगी उनकी समाज सेवा

कमल हंदूजा

हरियाणा, हिसार। आजाद उम्मीदवार एवं निर्वतमान मेयर गौतम सरदाना ने विधानसभा चुनावों में उनके सहयोग एवं समर्थन के लिए अपने समर्थकों, कार्यकर्ताओं एवं मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है। शुक्रवार को अपने समर्थकों एवं हिसार वासियों के नाम जारी एक संदेश में उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में जनता जनार्दन का आदेश ही सर्वोपरि होता है। उन्होंने कहा कि मेरे जीवन में ऐसी चुनावी हार-जीत के कोई अधिक मायने नहीं है, आज जो जिता है वो कल हार जाएगा, आज जो हारा है वो कल जीत जाएगा। मगर इन सबके मध्य मेरे समर्थकों व साथियों ने पसीना बहाया व उनके लिए दिल-जान से रात-दिन मेहनत करने में जुटे रहें, मैं उनके इस प्यार का सदैव कर्जवान हो गया हूं। उन्होंने कहा कि मुझे अपना वोट देने वाले प्रत्येक मतदाता का मैं सदैव आभारी रहूंगा। गौतम सरदाना ने कहा कि जिस प्रकार हिसार वासियों ने विधानसभा चुनाव में तन, मन व धन से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से उनका सहयोग किया है, उसके लिए वो जीवन भर उनके आभारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि वो महज समाजसेवा के लिए ही राजनीति में आए हैं और उन्होंने हमेशा ही पीड़ित एवं लाचार लोगों की आवाज उठाने का काम किया है। वो अपना ये कर्म, धर्म एवं फर्ज भविष्य में भी पहले की तरह निभाते रहेंगे। इससे पहले श्री सरदाना ने भारतीय जनता पार्टी की तीसरी बार सरकार बनने पर भाजपा के पदाधिकारियों को बधाई देते हुए हिसार की उन्नति एवं प्रगति की भी बात की।