अमित शरण बॉबी बदलता स्वरूप फतेहपुर। शारदीय नवरात्रि में माता रानी के दरबार में नवरात्रि की अष्टमी में जगह-जगह सभी पंडाल पर हवन पूजन एवं भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें माता रानी के जयकारों के साथ प्रसाद वितरित किया गया, इसी क्रम में पटेल नगर चौराहा में सोनू यादव तरुण जायसवाल राम सिंह विजय मौर्या विवेक दुबे भीम सिंह गौतम सोना गुप्ता शिबू सहित अन्य भक्त ने हवन पूजन किया और दोपहर बाद भंडारे का प्रसाद वितरित किया गया वहीं विनायक इंटरप्राइजेज पुराण शिव मंदिर बंडा सागर रोड राधा नगर की ओर से भंडारा का आयोजन किया गया इस अवसर पर विनायक नगर अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद रितेश सोल्जर जसवंत विहार जेपी सिंह फौजी राधेश्याम गुप्ता सहित अन्य भक्तगण मौजूद रहे वही देवीगंज पल के नीचे नवयुवक कमेटी के संस्थापक दिवाकर अवस्थी रोहित राजपूत प्रिशु मौर्य रितेश द्विवेदी राज सिंह ने भंडारे का आयोजन किया वहां पर आए भक्तों ने माता रानी की जयकारा लगे देवीगंज शिव मंदिर में कन्या भोज का कार्यक्रम संपन्न हुआ इस अवसर पर अतुल शुक्ला विकी गुप्ता लव कुश सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
