महेन्द्र कुमार उपाध्याय अयोध्या । रामलीला में भगवान की आरती कर लीला का शुभारंभ करते हुए जगद्गुरु श्री बल्लभाचार्य जी महाराज संत श्री तुलसीदास रामलीला न्यास के महामंत्री श्री संजय दास जी, कोषाध्यक्ष बड़ा भक्तमाल पीठाधीश्वर श्रीमहंत अवधेश कुमार दास जी, तुलसीछावनी के महंत श्री जनार्दन दास जी,नागा राम लखन दास जी,महंत शशिकांत दास जी,पुजारी हेमंत दास जी, महंत मनीष दास जी,पूर्व मंत्री/विधायक श्री पवन पांडे जी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री आलोक सिंह जी, श्री अभिषेक दास जी,समाजसेवी श्रीचंद्र यादव जी,राजीव रंजन सहित संत/महंत सदगृहस्त गण उपस्थित रहे ।
