बदलता स्वरूप मनकापुर, गोंडा। शनिवार को ग्रामीण व कस्बे में दशहरा त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए भक्तों द्वारा दुर्गा मूर्तियों का विसर्जन कड़े सुरक्षा प्रबंध व गाजे-बाजे के साथ मनवर नदी के तट पर किया गया। शनिवार को दशहरा त्योहार उपजिलाधिकारी यसवंत राव सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार सिह की देख-रेख में दोपहर बाद क्षेत्र व कस्बें के विभिन्न दुर्गा पंडालो में स्थापित मूर्तियो को गाजे-बाजे के साथ श्रद्वालुओ ने गुलाल-अबीर उडाते व जयकारे लगाते नाचते-थिरकते हुए कस्बें में घूमते हुए देर रात तक मनवर नदी के तट पर मां के मूर्तियो का विसर्जन किया। इस बीच कस्बों में विभिन्न लोगो द्वारा मोहल्ला शास्त्री नगर, आजाद नगर, गांधी नगर, पटेल नगर, रफी नगर में जगह-जगह पूडी-सब्जी, हलवा, नुकती का स्टाल लगाया गया जहां श्रद्वालुओ ने छक कर प्रसाद ग्रहण किया। आईटीआई के संचार बिहार परिसर में सबरंग कला मंच ने विजय दशमी के पर्व मेले में रावण के पुतले का दहन व शानदार आतिशबाजी के साथ राम लीला का प्रदर्शन भी किया गया। मेले का शुभारम्भ आईटीआई लि० इकाई प्रमुख अजय कुमार श्रीवास्तव ने किया। विसर्जन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मिश्र अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक हश्चिचंद भारती यसयसआई प्रबोध कुमार आरक्षी व महिला आरक्षी ड्यूटी पर जगह-जगह मुस्तेद रहे। इस दौरान चेयरमैन दुर्गेश कुमार सोनी सभासद वैभव सिंह, राजेश मौर्या, ओम प्रकाश सोनी, महेश मोदनवाल, संतोष कसौधन, माता प्रसाद उपाध्याय, कृष्ण कुमार शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
