जानलेवा हमला करने वाला गिरफ्तार

बदलता स्वरूप गोण्डा। मनकापुर क्षेत्र अंतर्गत जानलेवा हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार किया गया है। दयानन्द जायसवाल पुत्र रामअधार निवासी मो0 सुभाष नगर थाना को0मनकापुर जनपद गोण्डा द्वारा थाना को0मनकापुर पर सूचना दी गई कि 09.09.2024 को विपक्षीगण उनके परिजनों व उनके पुत्र को गाली गुप्ता देने लगे उनके पुत्र के विरोध करने पर वहाँ से चले गये कुछ देर बाद विपक्षीगण वादी के पुत्र को अकेला देखकर लाठी डण्डा आदि से मारे पीटे है जिससे उनके लडके को काफी चोटे आयी है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना को0मनकापुर में मु0अ0स0- 451/2024 धारा 109, 115(2), 352, 351(3) बीएनएस बनाम रवि वर्मा आदि 4 अभियुक्तों के विरूद्ध नामजद अभियोग पंजीकृत किया गया था। आज नामजद अभियुक्त रवि वर्मा पुत्र ज्वाला प्रसाद निवासी ग्राम बक्शीपुरवा मौजा भिटौरा थाना को0मनकापुर जनपद गोण्डा को आर0पी0 तिराहा से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 मनकापुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।