अमित शरण बॉबी
बदलता स्वरूप फतेहपुर। शारदीय नवरात्रि के समापन अवसर पर आज शहर में जगह-जगह भंडारे का आयोजन समाजसेवियों द्वारा किया गया, जिससे माता रानी की मूर्ति विसर्जन पर आने जाने वाले श्रद्धालुओं को भूख और प्यास का सामना न करना पड़े। वहीं बाकरगंज से पक्का तालाब होते हुए भिटौरा ओम घाट के लिए लोग रवाना हुए वहीं पक्का तालाब महादेव हार्डवेयर के संचालक विनय कुमार गुप्ता उर्फ फौजी की ओर से श्रद्धालुओं के लिए पूरी सब्जी वितरित की गई। इस अवसर पर आर्यन कुमार गुप्ता वैभव कुमार गुप्ता रविशंकर गुप्ता प्रकाश चंद गुप्ता संजय सहित अन्य भक्तगण मौजूद रहे। निकट पक्का तालाब चौराहे पर पूर्व सभासद पुत्तीलाल गुलईया वाले ने अपने साथियों सहित श्रद्धालुओं के लिए छोला पनीर चावल वितरित किया इस अवसर पर संजय गुप्ता रामू गुप्ता आदर्श रामदत्त कुमार मुनि पंकज गुप्ता विपिन तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।