पुलिस के खुलासे में प्रेमी ही निकला हत्यारा

अमित शरण बाबी

बदलता स्वरूप फतेहपुर। बीते 4 अक्टूबर को एक अज्ञात महिला का शव चौफेरवा नाले के पास बरामद हुआ था। पुलिस द्वारा छानबीन के दौरान पता चला कि प्रेमी ने ही उस महिला की हत्या कर दी है। प्रभारी निरीक्षक तारकेश्वर राय एवं एसओजी प्रभारी एवं सर्विलांस प्रभारी की संयुक्त टीम ने मिलकर घटना का खुलासा किया है, घटना में मृतका के प्रेमी का ही हत्या में हाथ पाया गया अभियुक्त बाबू सिंह उर्फ मुलायम सिंह पुत्र रामचंद्र उम्र 35 वर्ष निवासी चौफेरवा थाना कोतवाली का रहने वाला था जिसकी गिरफ्तारी संयुक्त टीम के द्वारा की गई है पूछताछ में स्पष्ट हुआ है कि अभियुक्त मृतका से प्रेम करता था मृतका के उसके साथ न जाने पर खफा होकर ‌उसने प्रेमिका की हत्या कर दी। हत्या में बरामद ईट उसका बैग एवं उसका प्रयोग किया हुआ मोबाइल आदि अभियुक्त के पास से बरामद हुआ है। मृतका के पिता के तहरीर पर थाना कोतवाली मुकदमा संख्या 427/2024 धारा 103(1) बीएनएस में पंजीकृत किया गया और उसे जेल भेज दिया गया।