बदलता स्वरूप गोण्डा। साइबर पीड़ित संजय तिवारी नि0 परसन पुरवा थाना को0 नगर जनपद गोण्डा द्वारा कस्टमर केयर काल पर विश्वास कर भेजी गयी लिंक पर क्रेडित कार्ड नम्बर व ओटीपी शेयर कर देने से उसके खाते से 44,726 रू0 कट गए थे। साइबर फ्राॅड ठगी के उपरान्त आवेदक द्वारा इसकी शिकायत को0 नगर साइबर हेल्प डेस्क के समक्ष की गयी थी। जिसपर थाना को0 नगर की साइबर हेल्पडेस्क टीम द्वारा जनपदीय साइबर सेल टीम से समन्वय स्थापित कर त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बंधित बैंक/इंटीमेडरी से संपर्क स्थापित करते हुए पीड़ित के 44,726 रू0 की धनराशि वापस करायी गयी। पीड़ित द्वारा अपने रूपये वापस पाकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए पुलिस अधीक्षक व को0 नगर साइबर हेल्प डेस्क टीम को धन्यवाद दिया गया।
