महेन्द्र कुमार उपाध्याय अयोध्या। भगवदा चार्य आश्रम में संत तुलसी दास राम लीला न्यास के तत्वाधान में अवध आदर्श राम लीला मंडल द्वारा मंचित राम लीला में भगवान श्री राम द्वारा रावण का वध किया गया। लंका पर विजय प्राप्त करने के उपरांत प्रभु श्री राम ने विभीषण को लंका का राजा बनाया औरमातासीता ,लक्ष्मण,हनुमान,सुग्रीव, जामवंत ,विभीषण,अंगद सहित अन्य भालू,बंदरों के साथ पुष्पक विमान से अयोध्या पधारे। नंदी ग्राम में प्रभु श्री राम अपने अनुज भरत से मिलकर उनके साथ अयोध्या आए। हनुमान गढ़ी पर परंपरानुसार साकेत भूषण समाज के तत्वाधान में श्री राम, भरत,लक्ष्मण,शत्रुघन का मिलाप हुआ। भगवदा चार्य स्मारक सदन से बाजे, गाजे के साथ निकली भगवान,श्रीराम,सीता,लक्ष्मण,हनुमान जी की शोभायात्रा मुख्य मार्ग से होते हुए हनुमान गढ़ी पहुंची जहां भगवान श्री राम ,लक्ष्मण जी का भरत,शत्रुघन जी से मिलाप हुआ। राम भरत मिलाप की भव्य,दिव्य,मनोहारी झांकी का दर्शन करने भक्तो का शैलाब उमड़ पड़ा। भगवान श्री राम की शोभा यात्रा में संकट मोचन सेना के अंतर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजय दास जी महाराज,बड़भक्त माल पीठाधीश्वर स्वामी श्री अवधेश दास जी महाराज,जगद गुरु रामा नुजाचार्य स्वामी श्री डॉ राघवाचार्य जी महाराज,डॉ श्री महेश दास जी महाराज,पुजारी श्री हेमंत दास जी महाराज,श्री महंत माधव दास जी महाराज,महंत नागा श्री रामलखन दास जी महाराज,पत्थर मंदिर के महंत एवं अवध आदर्श राम लीला मंडल के अध्यक्ष श्री मनीष दास जी महाराज,राम कचहरी मंदिर के महंत एवं श्री आञ्जनेय सेवा समिति के अध्यक्ष श्री शशिकांत दास जी महाराज अयोध्या तीर्थ पुरोहित धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश महाराज सहित बड़ी संख्या में संत,महंत,भक्त शामिल रहे। हनुमान गढ़ी पर हुए भरत मिलाप के उपरांत भव्य सिंहासन पर विराजमान श्री राम,माता सीता एवं लक्ष्मण जी का सभी समागत संत,महंतो,साकेत भूषण समाज के पदाधिकारियों द्वारा तिलक,पुष्पहार अर्पित कर पूजन,अर्चन किया गया। हनुमान गढ़ी के पुजारी जी द्वारा जिस पात्र से श्री हनुमान जी महाराज की नित्य आरती की जाती है उसी पात्र से प्रभु श्री राम,माता सीता,लक्ष्मण जी की आरती की गई,प्रसाद वितरण हुआ एवं मंचस्थ सभी संत,महंतो,अतिथियों,मीडिया कर्मियों को अंग वस्त्र ,प्रसाद प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस पुनीत अवसर पर साकेत भूषण समाज के संरक्षक पूर्व चेयरमैन ,वरिष्ठ व्यापारी नेता श्री राधेश्याम गुप्ता,साकेत भूषण समाज के अध्यक्ष श्री जितेंद्र गुप्ता,संरक्षक श्री सुरेश गुप्ता,श्री पंकज गुप्ता अध्यक्ष अयोध्या व्यापार मंडल, श्री नंद लाल गुप्ता महामंत्री अयोध्या व्यापार मंडल, श्री वैजनाथ गुप्ता,कोषाध्यक्ष श्री राम बाबू गुप्ता,श्री गोपाल गुप्ता द्वारा भरत मिलाप उत्सव में समुपस्थित सभी संत,महंतो,अतिथियों को अंग वस्त्र,पुष्पहार भेंटकर सम्मानित किया गया।
