एसडीएम, डीएसपी, नगरपालिका सचिव व एसएचओ को सौपी शिकायत
कमल हंदूजाहरियाणा, हिसार। प्राचीन शिवपुरी शिवालय कमेटी बरवाला के पदाधिकारियों समेत बरवाला शहर के अनेक गणमान्य लोगों द्वारा खरकड़ा मार्ग पर स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय शिवपुरी वन बरवाला के पास गौचर भूमि पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध कब्जा करने की कोशिश और मौके से प्रयुक्त पीलर व तारे वगैरह को अपने कब्जे में लेने को लेकर एसडीएम, डीएसपी, नगरपालिका सचिव और थाना प्रभारी को शिकायत सौंपी गई है।शिकायत सौपने वालों में शामिल प्रधान रतन सैनी, राजेश सैनी, संजय सिंगला, वीरेंद्र गुप्ता, महेंद्र सेतिया, राजकुमार सरदाना, अमन आहूजा, रतिराम व महेंद्र सैनी आदि ने बताया कि खरकड़ा रोड पर स्थित गौचर भूमि पर कई असामाजिक तत्वों राजू, हरि सिंह, राजेश, अक्षय, सद्दाम व अली मोहम्मद द्वारा चुनाव से 2 दिन पहले 3 अक्टूबर को पीलर व तारबंदी करके अवैध कब्जा करने की कोशिश की गई थी। सूचना मिलने पर प्रशासन द्वारा अवैध कब्जा करने से रोक दिया गया था, फिर से इन अवैध कब्जाधारियों द्वारा अवैध कब्जा करने की कोशिश की गई है। संभावना है कि इन व्यक्तियों द्वारा फिर से अवैध कब्जा किया जा सकता है जिससे सांप्रदायिक दंगे होने की आशंका है। प्रशासन द्वारा मौके से ना तो पीलर और ना ही तारे वगैरह को अपने कब्जे में लिए गए हैं। इससे पूर्व इस मामले की शिकायत प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व जिला उपायुक्त को भी भेजी जा चुकी है। प्राचीन शिवपुरी शिवालय कमेटी बरवाला के इन पदाधिकारियों और गणमान्य लोगों ने प्रशासन से इन नामजद अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई किए जाने और मौके से पीलर और तारे वगैरह को अपने कब्जे में लेने की मांग की है। ताकि अवैध कब्जाधारी गौचर भूमि पर अवैध रूप से कब्जा ना कर सकें।