जितना अधिक हम सब के अंदर राष्ट्र प्रेम होगा उतना अधिक हमारा राष्ट्र प्रगति करेगा : साधुराम जाखड़

कमल हंदूजा

बदलता स्वरूप हरियाणा, हिसार। भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा बरवाला द्वारा राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता एवं गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन बरवाला के विशाल योग आश्रम में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की भूमिका हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य साधुराम जाखड़ ने निभाई एवं उनके साथ मुख्यातिथि के रूप में बरवाला नगर पालिका के चैयरमैन रमेश बैटरीवाला, उप चेयरमैन ताराचंद नलवा एवं पूर्व पार्षद प्रतिनिधि मोनू संदूजा रहे। कार्यक्रम में पहुंचने कर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य साधुराम जाखड़ का शाखा अध्यक्ष वीरभान मिड्ढा एवं संस्था के सदस्यों ने पटका पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में बरवाला के विद्यालय एवं नजदीक ग्राम में स्तिथ विद्यालय एवं कौशल प्रशिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों ने अपनी गीत संगीत के साथ अपनी प्रस्तुति दी। मुख्यातिथि साधुराम जाखड़ ने सभी विद्यार्थियों की सराहना करके उनका हौसला बढ़ाया और बताया कि जो भी आज राष्ट्र प्रेम के गीत संगीत विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किए हैं यह उनकी देशभक्ति का प्रतीक है जितना अधिक हमारे अंदर देशभक्ति की भावना होगी उतना ही अधिक हमारा देश प्रगति करेगा आज का यह कार्यक्रम भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा द्वारा आयोजित किया गया है आज का एक कुशल कार्यक्रम हेतु सभी संस्था के सदस्य शुभकामनाएं के पात्र हैं इसी तरह संस्था जन कल्याण कार्य में लगी रहे और सभी विद्यार्थी अधिक प्रगति एवं उन्नति करें ऐसी ईश्वर से प्रार्थना है। सभी विद्यार्थियों को मुख्यातिथि साधुराम जाखड़ ने, नगरपालिका चेयरमैन ने, नगरपालिका उपचेयरमैन ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रथम स्थान राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नहर कोठी ने एवं संत सत्यानंद स्कूल ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान ए एम इंटरनेशनल एवं राजकीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान बरवाला ने प्राप्त किया,तृतीय स्थान गीता पब्लिक स्कूल ने प्राप्त किया और अंतिम चौथे स्थान पर सांत्वना पुरस्कार भारतीय विद्या मंदिर स्कूल ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में मंच संचालन की भूमिका आशा चुघ एवं सुदेश चहल पूनिया ने निभाई। कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चैयरमैन की भूमिका मास्टर सुदर्शन खुराना एवं लीला कृष्ण कथूरिया ने निभाई। इस मौके पर निर्णायक मंडल के सदस्य हिन्दी प्रवक्ता एवं पूर्व जिला चुनाव आइकन एवं श्रेष्ठ महिला कर्मचारी हरियाणा सरकार के सम्मान से नवाजित सुमन सलूजा, हिमांशु, अर्चना भारद्वाज, विकास रत्न महेंद्र सेतिया, काकू पार्षद, रीमा रहेजा, नीलम सलूजा, गरिमा, पार्षद रामपाल, मास्टर रामलाल मौर्य, शिव कौशिक, उमेश शर्मा, मास्टर सुरेश, मास्टर काशीराम, कमल हिंदूजा इत्यादि अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।