पूर्व सभासद ने सैकड़ों लोगों को दिलाई पार्टी की सदस्यता

बदलता स्वरूप गोण्डा। नगर पालिका परिषद गोण्डा के वार्ड नंबर 6 बड़गांव के पूर्व सभासद भाजपा शेष चौरसिया ने भाजपा सदस्यता अभियान चलाया, जिसके अंतर्गत खैरा कॉलोनी, बड़गांव, मेडिकल कॉलोनी एवं नई बस्ती में सैकड़ों लोगों को सदस्यता दिलाई। लोगों को पार्टी की नीतियों के बारे में बताया, श्री चौरसिया ने कहा कि मैं पार्टी कोषाध्यक्ष पद पर कार्यरत हूं पार्टी की जो भी दिशा निर्देश मिलता है उस पर कार्य किया जाता है। सदस्यता दिलाने हेतु क्षेत्र भ्रमण कर लोगों को सदस्यता के साथ संकल्प दिलाया गया, 2027 में तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने के लिए आहवान किया। सदस्यता पाने वाले ज्ञानेंद्र पाठक, जज्जू चौरसिया, राकेश सिंह, गुल गुल सिंह, दुर्गेश चौरसिया, रिशु कनौजिया, चंद्रभान दुबे, चंद्रिका पासवान, राधेश्याम साहू, कैलाश चौरसिया, जुग्गी लाल साहू, निर्मल तिवारी, मंटू चौरासिया, प्रशांत श्रीवास्तव, पप्पू साहू, रामू पासवान, विशाल शुक्ला, वीरू कनौजिया, निहाल वर्मा, रवि वर्मा, अरुण कौशल, मोहित कौशल, रोहित कौशल, अंकित वर्मा, आशीष ओझा, रिंकू साहू, विन्दे वर्मा, निखिल पाण्डेय, अनुराग शुक्ला, महेंद्र सहित सैंकड़ों लोगों ने सदस्यता हासिल किया।