बदलता स्वरूप लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय में आज मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार ने वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी डा0 शिल्पी कन्नौजिया, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक प्रसन्न कात्यान, वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त चन्द्र मोहन मिश्र एवं वरिष्ठ मण्डल यांत्रिक इंजीनियर ईएनएचएम राहुल पाण्डेय की उपस्थिति में सुरक्षित एवं संरक्षित रेल संचलन में अपने उत्तरदायित्वों का निर्वाह्न एवं कर्मठ व अमूल्य योगदान प्रदान करने के लिए संरक्षा से जुड़े 05 कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि यात्री सुरक्षा तथा संरक्षित टेन परिचालन को सुनिश्चित करने के लिए हमारे रेल कर्मियों द्वारा प्रतिकूल परिस्थितियों में भी निष्ठा पूर्वक ड्यूटी सम्पादित की जाती है। उनकी कर्तव्यनिष्ठा को और बल प्रदान करने की दिशा में उनके योगदान को आज सम्मानित किया गया है। उन्होंने कर्मचारियों को डियूटी के प्रति उनकी कर्तव्य निष्ठा, सतर्कता, लगन व परिश्रम के लिए उनका आभार व्यक्त किया तथा बधाई दी। मृत्युंजय कुमार स्टेशन मास्टर, महमूदाबाद, निकुंज कुमार आर्या, स्टेशन मास्टर, लखपतनगर, मुकेश कुमार सिंह निरीक्षक सी0आई0बी0 लखनऊ जं0 एवं वीरेन्द्र कुमार निरीक्षक रेसुब पोस्ट मैलानी जं0, बबिता मिश्रा तक्नीशियन-।।। समाडि डिपो ऐशबाग को उनके द्वारा किए गए विशेष कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
