जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने हृदय रोगी बच्चों के इलाज हेतु अलीगढ़ जा रही बस को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने कलेक्टेªट परिसर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत संचालित राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जनपद के चिन्हित कुल 16 हृदय रोग से ग्रसित बच्चों के निःशुल्क उपचार हेतु संदर्भन केन्द्र जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज, अलीगढ़ जा रही बस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। बच्चो के साथ में ज़िले पर तैनात आर0बी0एस0के0 कार्यक्रम के डी०ई०आई०सी० मैनेजर प्रतीक शाक्य एवं मेडिकल ऑफिसर विजय भारत भी अलीगढ़ रवाना हुए। इस दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों एवं उनके परिजनों से बातचीत कर उनका कुशलक्षेम भी जाना। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत जन्मजात रोग से ग्रसित 0 से 19 वर्ष तक के बच्चो का निःशुल्क उपचार सरकार द्वारा कराया जाता है, जिसमे जन्मजात हृदय रोग भी है। जिसके तहत आज जनपद के चिन्हित हृदय रोग से ग्रसित बच्चों के निःशुल्क उपचार हेतु जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज, अलीगढ़ तक पहुंचाने के लिए निःशुल्क वाहन उपलब्ध कराया गया है, जिससे इनका त्वरित इलाज किया जा सके। इसके अलावा इस कार्यक्रम के तहत कटे होठ एवं कटे तालू, टेढ़े पैर, कैटरेक्ट(मोतियाबिन्दु) इत्यादि रोग आते है। जिनका पूरा इलाज राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत निःशुल्क किया जाता है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0पी0 सिंह, आरबीएसके टीम के सदस्य डॉ सतीश, डॉ अभिषेक, डॉ दिवाकर, डॉ शिवानी, डॉ मधु, डॉ शगुफ्ता, डॉ रिज़वी, डॉ शाहीन सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।