बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ’’किसान दिवस’’ का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने किसानों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होने कहा कि किसानों की समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, जिससे उन्हें बार-बार कार्यालय का चक्कर न लगाना पड़े। इसके अलावा बैठक में मिलेट्स (श्री अन्न) के उत्पादन, बीज वितरण, उर्वरक व अन्य कृषि निवेशों की उपलब्धता एवं गुणवत्ता नियंत्रण की प्रगति की समीक्षा की गई।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि कृषक उत्पादक संगठन एफ.पी.ओ. को बहुआयामी बनाने के उद्ेश्य से केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा अवस्थापना निधि योजनान्तर्गत विभिन्न प्रकार के कृषि प्रसंकरण यूनिट स्थापित करने हेतु कृषकों को एक करोड़ रूपये तक के ऋण पर 06 प्रतिशत का अनुदान उपलब्ध कराया जाता है तथा लघु एवं सीमान्त कृषकों के द्वारा 05 लाख से कम लागत की यूनिट जैसे-मिलेट्स प्रोसेंसिंग यूनिट, मल्टीग्रेन आटा, स्मॉल दाल मिल एवं स्मॉल ऑयल एक्टेशन यूनिट स्थापित करने हेतु वितरित ऋण के प्रभावी ब्याज पर 04 प्रतिशत अनुदान कृषक उत्पादक संगठन नीति 2020 के तहत कृषकों को उपलब्ध कराया जायेगा।इसके अतिरिक्त किसान दिवस में कृषि निवेशों एवं फसलों के आवश्यक उर्वरक की आपूर्ति, मत्स्य पालन, दुग्ध व्यवसाय एवं उत्पादन की प्रगति नहरों की स्थिति, बोरिंग चेकडैम एवं आकस्मिक सिंचाई योजनाओं पशुओं कों चारें के उत्पादन एवं पानी आदि की उपलब्धता तथा नलकूप के संचालन की स्थिति आदि के बारे मे विस्तार से चर्चा की गई।इस अवसर पर उप कृषि निदेशक सुरेन्द्र चन्द्र चौधरी, जिला कृषि अधिकारी अनिल प्रसाद मिश्रा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 मानव, जिला उद्यान अधिकारी अजय कुमार, सहायक निदेशक मत्स्य सुरेश कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण एवं किसान बन्धु उपस्थित रहेें।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal