भिनगा और गोंडा की टीम ने खेला उद्घाटन मैच
नितिश कुमार तिवारी
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद में बुधवार 16 अक्टूबर को जूनियर हाई स्कूल भिनगा में राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता-2024 का भव्य उद्घाटन हुआ। इस आयोजन का उद्घाटन 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल कमाण्डेन्ट रबीन्द्र कुमार राजेश्वरी और अपर जिलाधिकारी श्रावस्ती अमरेन्द्र कुमार वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से एवं अमरेन्द्र कुमार वरुण द्वितीय कमान अधिकारी, उप कमाण्डेन्ट सोनू कुमार, हाजी निसार अहमद वरिष्ठ अध्यक्ष, इरफान अहमद,अध्यक्ष नगर पालिका परिषद व भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रकाश त्रिपाठी की उपस्थिति में किया गया। उद्घाटन मैच में 62वीं वाहिनी एस. एस. बी की टीम और गोंडा की टीम के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। वहीं दोनों टीमों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को रोमांचक खेल का अनुभव कराया। अंततः पेनलटी शूटआउट में 62वीं वाहिनी एस. एस. बी की टीम गोंडा की टीम से हार गई। इस अवसर पर कमांडेंट 62वीं वाहिनी और अपर जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसे खेल आयोजन युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करने और उनके शारीरिक एवं मानसिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। उन्होंने खेल भावना को बनाए रखने और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित करने के महत्व पर भी जोर दिया। प्रतियोगिता के उद्घाटन के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, खेल प्रेमी जवान उपस्थित रहे जिन्होंने सभी खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की सराहना की और खेल के प्रति उनके समर्पण की प्रशंसा की।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal