भगवदा चार्य स्मारक सदन की राम लीला को और भव्यता प्रदान की जाएगी : संजय दास

महेन्द्र कुमार उपाध्याय बदलता स्वरूप अयोध्या। मंचन को दिव्यता, भव्यता, गरिमा प्रदान कराने मे जितना योगदान, सहयोग तुलसी दास राम लीला समिति न्यास का रहा उससे कम आप सभी मीडिया कर्मियों का नहीं रहा। भगवान श्री राम के आदर्श, मर्यादा के अनुरूप लीला मंचन हुआ जिसकी सर्वत्र सराहना हो रही है। तुलसी दास राम लीला समिति न्यास के यशस्वी महामंत्री श्री संजय दास जी महाराज के। उल्लेखनीय है कि श्री राम राज्याभिषेक के उपरांत बड़ा भक्तमाल में पत्रकारों से मुखातिब श्री संजय दास जी महराब ने राम लीला मंचन भव्य रूप से सपन्न होने पर पत्रकारों के प्रति आभार ज्ञापित किया। श्री संजय दास जी महाराज ने कहा कि कोई भी धार्मिक उत्सव हो राम लीला या श्री रामानंदाचार्य जी की जयंती सभी उत्सव, महोत्सव में आप सभी पत्रकार बंधुओं को सकारात्मक भूमिका निभाते हुए अपने दायित्व का निर्वहन करना चाहिए। महाराज जी ने पत्रकारों का आह्वान किया कि आप सभी निश्चल भाव से सनातन की गरिमा वृद्धि के लिए कार्य करते रहे हम आपके साथ है। इस अवसर पर संत तुलसी दास के कोषाध्यक्ष बड़ा भक्तमाल पीठाधीश्वर श्री अवधेश दास जी महाराज ने कहा कि भगवदा चार्य स्मारक सदन में संपन्न हुई राम लीला मर्यादित एवं पौराणिक कथाओं पर आधारित रही। सभी पात्रों ने मर्यादित संवाद बोलकर, मर्यादित अभिनय करके राम लीला को गरिमा प्रदान की। महामंडलेश्वर, श्री महंत, एवं संतो ने रामलीला मंचन में भरपूर सहयोग प्रदान किया। भले ही हम प्रदेश, केंद्र से कोई आर्थिक सहयोग नहीं मिला किंतु अनेक संतो, एवं भक्तों ने रहे।खुद आकर आर्थिक सहयोग प्रदान किया। अयोध्या की राम लीला की प्रशंसा यदि होनी चाहिए तो भगवदा चार्य स्मारक सदन की होनी चाहिए। महाराज श्री ने कहा अगले वर्ष 2025 में और भी भव्य लीला कराने का प्रयास किया जाएगा। हेमंत दास महाराज एवं संजय दास महाराज के शिष्य शिवम् श्रीवास्तव के कार्यों की सराहना करते हुए महाराज जी ने कहा कि हेमंत दास जी एवं शिवम् श्रीवास्तव राम लीला मंचन को सफलता प्रदान करने, भव्य बनाने हेतु सतत प्रयासरत एवं प्रतिबद्ध रहे।