नितिश कुमार तिवारी
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद में बुधवार 16 अक्टूबर को 62वीं वाहिनी मुख्यालय भिनगा के कमाण्डेन्ट रबीन्द्र कुमार राजेश्वरी के दिशा निर्देशन में निरीक्षक (संचार) अनित कुमार राठौड़ के द्वारा साइबर जागरूकता माह के अवसर पर भिनगा स्थित राजा वीरेन्द्र कांत सिंह डिग्री कॉलेज में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्रो को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करना और इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग के बारे में जानकारी प्रदान करना था। वहीं इस कार्यशाला में निरीक्षक अनित कुमार राठौड़ ने साइबर सुरक्षा के विभिन्न पहलु जैसे ऑनलाइन धोखाधड़ी, सोशल मीडिया की सुरक्षा, पासवर्ड प्रबंधन, साइबर अपराध से बचाव के उपाय और डिजिटल डेटा की सुरक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने छात्रो को साइबर खतरों से बचने के लिए एहतियात बरतने की सलाह दी और उन्हें सुरक्षित इंटरनेट उपयोग के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए। इस अवसर पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने साइबर सुरक्षा से संबंधित विभिन्न प्रश्न पूछे, जिनका निरीक्षक अनित कुमार राठौड़ ने विस्तार से उत्तर दिया। छात्रो ने कार्यशाला के दौरान साइबर सुरक्षा के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की,जिससे उन्हें डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रूप से संचालित होने में सहायता मिलेगी। कार्यशाला में उपस्थित छात्रों और शिक्षकों ने इस जागरूकता कार्यक्रम की सराहना की और इसे उनके लिए अत्यंत उपयोगी बताया। कमांडेंट ने इस तरह के कार्यक्रमों की आवश्यकता पर बल देते हुए बताया कि पहले भी इस तरह की कार्यशाला कराई गई है एवं भविष्य में भी इस तरह की कार्यशालाओं के आयोजन कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान एसएसबी के अन्य जवान, शिक्षक एवं छात्र उपस्थित रहे।