नितिश कुमार तिवारी
बदलता स्वरूप जमुनहा,श्रावस्ती। जनपद में मल्हीपुर क्षेत्र के उरलेहवा उपकेंद्र फीडर के अंतर्गत बिजली विभाग द्वारा एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का नेतृत्व टीम लीडर राजकुमार पाल टीजी 2 ने किया, जिनके साथ दिलीप तिवारी, राजेश मीटर रीडर, लाइनमैन रक्षाराम, लाइनमैन कौशल सिंह, मीटर रीडर अर्जुन और विशाल कुमार उपस्थित रहे। वहीं इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बिजली बकाया वसूली और बकायेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना था। शिविर के दौरान लगभग 55,000 की वसूली की गई और दर्जनों बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काट दिए गए। टीम ने बकायेदारों को चेतावनी दी कि यदि वे समय पर बकाया राशि का भुगतान नहीं करते हैं, तो उनके कनेक्शन स्थायी रूप से काटे जा सकते हैं। इस विशेष शिविर से लोगों को समय पर बिल भुगतान के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया। शिविर के सफल आयोजन के बाद टीम ने यह भी कहा कि इस प्रकार के अभियान आगे भी चलाए जाएंगे ताकि बिजली चोरी और बकाया भुगतान में देरी पर सख्त कदम उठाए जा सकें।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal