बदलता स्वरूप कर्नलगंज, गोंडा। हिंदू देवी-देवताओं पर समुदाय विशेष के युवक द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर लोगों का आक्रोश कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को धार्मिक संगठनों और सैकड़ों व्यापारियों ने कर्नलगंज तहसील पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। वहीं युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। आपको बता दे कर्नलगंज नगर के समुदाय विशेष के व्यक्ति ने हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने का प्रयास किया। युवक ने सोशल मीडिया पर हिंदू देवी-देवताओं को लेकर अभद्र टिप्पणी की। जिससे लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। बुधवार को सैकड़ों लोगों ने रामलीला भवन गुडही बाजार में एकत्रित होकर कर्नलगंज तहसील पहुंचे। जहां नारेबाजी करते हुए उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर आरोपी पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की।हिंदू आस्था के साथ खिलवाड़ करने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने व हिंदू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपी युवक के विरोध में सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए। और नारेबाजी करते हुए उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष मोहित पांडेय ने कहा कि आरोपी के खिलाफ ऐसी कार्रवाई होनी चाहिए, कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न होने पाए। इस दौरान सर्राफा एसोसिएशन से अरुण कुमार वैश्य, व्यापार मंडल से अशोक सिंघानिया, उमेशचंद मिश्रा जय मां दुर्गे भक्ति समिति से श्याम जी गुप्ता, कैलाश बाग दुर्गा पूजा समिति से शिव भट्ट, गणेश प्रसाद गुप्ता, विनीत पांडेय, श्री धनुषयज्ञ महोत्सव समिति सकरौरा से रोहित जायसवाल, पन्नालाल सोनी, दुर्गा पूजा समिति मौर्यनगर से आशीष गिरी, गुफा कमेटी से अप्पू मोदनवाल, स्वर्णकार संघ से कन्हैया लाल वर्मा, भाजयुमो से अर्जित पाण्डेय व नगर के तमाम व्यापारी मौजूद रहे। प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने बताया आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
