बदलता स्वरूप गोन्डा। एक छोटा सा प्रयास, बड़ी मुस्कान के लिए – आनन्द सबके लिए एक कार्यक्रम ,आओ मनायें दीपावली गरीब और असहाय परिवारों के संग मारवाड़ी युवा मंच गोण्डा शाखा अपने राष्ट्रीय कार्यक्रम आनन्द सबके लिए गोण्डा जनपद की तरबगंज तहसील के वनटांगिया गांव महेशपुर एवं रामगढ़ में आगामी 27 अक्टूबर 2024 को जिला प्रशासन के साथ संयुक्त रूप से आयोजित करेगा ।जिसमें मारवाड़ी युवा मंच द्वारा गांव के समस्त परिजनों को नये कपड़े, चटाई, कम्बल, बाल्टी, बैग, खाद्यान्न, आतिशबाजी, दीया तेल, मिठाई, चप्पल, जूते, गुड़, आटा, रवा आदि सामग्री का वितरण लोगों के सहयोग से करेगा। यह कार्यक्रम अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की 850 शाखाओं में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को सम्पादित कराने में संस्था के अध्यक्ष गोपाल मित्तल महामंत्री पीयूष मित्तल, कार्यक्रम संयोजक विकास जैन, अनिल मित्तल,सह संयोजक विशाल सिंघल, मुकेश नहारिया, राजेश अग्रवाल,अमित गर्ग,विकास अग्रवाल एवं मंच के समस्त सदस्य एवं पदाधिकारी एवं देवीपाटन महिला मंडल मारवाड़ी युवा मंच की प्रांतीय उपाध्यक्ष नीलम जैन,शाखा अध्यक्ष नीतू गर्ग,भावना सोमानी, अनीता नहारिया अन्य सहित अपना अमूल्य योगदान दे रहे हैं।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal