खनन माफिया मस्त, पुलिस पस्त

रोहित जायसवाल

बदलता स्वरूप कर्नलगंज-गोंडा। खनन माफिया मस्त, पुलिस पस्त, जी हां कर्नलगंज व कटरा बाजार क्षेत्र में खनन माफियाओं की बल्ले बल्ले है। आए दिन दिन हो रही बालू खनन और मिट्टी खनन से राजस्व और पुलिस अनजान है। कर्नलगंज और कटरा बाजार थाना क्षेत्रों में खनन माफिया पूरी तरह निरंकुश हैं। क्षेत्र में इन दिनों खनन माफियाओं के हौसले बुलंद है। खनन माफिया रात के अंधेरे में धरती का सीन चीर रहे है। वहीं राजस्व टीम व पुलिस प्रशासन पूरे मामले से अनजान बना हुआ है। खनन माफिया रात होते ही बड़े पैमाने पर खनन कर पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दे रहे हैं। बरसात खत्म होते ही एक बार फिर बड़े स्तर पर खनन माफिया सक्रिय हो गए हैं। जो रात के अंधेरे में खनन कर बिक्री कर रहे हैं। बालू व मिट्टी भरे डंपर के आवागमन से सड़के टूट रही हैं। वहीं इस खनन से लोगों के रातों की नींद पूरी नही हो पा रही मगर इन खनन माफियाओं के हनक व दहशत के सामने कोई बोलने को तैयार नही है। नरायनपुर माझा रेलवे क्रासिंग के आगे व उसरा पुल के पहले हीरापुर कमियार में बड़े पैमाने पर बालू खनन किया गया है। जेसीबी तबतक चलाई गई है जब तक पानी नही निकल आया है। यहां बालू के अलावा मिट्टी का भी बड़े पैमाने पर खनन हुआ है। रात के दस बजते ही खनन शुरू हो जाता है जो भोर तक चलता है। इसके अलावा छतौनी, नरायनपुर माझा, बसेहिया, भँभुआ, धौरहरा, कुम्हरौरा, जहाँगीरवा, पहाड़ापुर सहित कई स्थानों से आये दिन खनन की खबरें आ रही है। रात के अंधेरे में हो रहे खनन की सूचना मिलते ही कर्नलगंज की तहसीलदार ने पूरे मामले की जांच हल्का लेखपाल को सौंप दी है। लेखपाल से खनन की जांच रिपोर्ट मंगाई गई है। वही लेखपाल रमेश चंद ने बताया जांच कर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है। अब देखने वाली बात यह होगी कि राजस्व टीम व पुलिस प्रशासन खनन माफियाओं पर क्या कार्रवाई करता है।