मिसाइल मैन की जयंती पर हुए विभिन्न कार्यक्रम

बदलता स्वरूप कर्नलगंज-गोंडा। डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम जयंती समारोह के तहत चित्र, निबंध, भाषण, सामान्य ज्ञान, शिल्प नृत्य, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें श्री मां वैष्णो पब्लिक स्कूल, कन्हैया लाल इंटर कॉलेज कर्नलगंज, सुमित्रा देवी पब्लिक स्कूल, कंपोजिट विद्यालय बालकराम पुरवा, सरयू आदर्श बालिका विद्यालय के बच्चों ने प्रतिभाग किया। यह आयोजन नगर की सामाजिक संस्था उड़ान फाउंडेशन की तरफ से आयोजित हुआ। रंगोली के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया गया। प्रथम, द्वितीय, तृतीया आने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। शायर अरमान रज़ा बलरामपुरी ने देशभक्ति और शिक्षा की जरूरत पर अपनी शायरी और ग़ज़ल पेश किया। सपा नेता मसूद आलम खान ने फाउंडेशन को हर प्रकार से जरुरत पूरी करने का आश्वासन दिया। मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार अल्पिका वर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा का कोई तोड़ नहीं है। यदि किसी व्यक्ति के पास शिक्षा नहीं है तो उसका जीवन अधूरा है। शिक्षा से ही समाज, परिवार, देश का उत्थान किया जा सकता है। उन्होंने बच्चों को शिक्षा के महत्व को बताया। कन्हैया लाल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मेजर राजाराम, पूर्व प्रवक्ता गणेश प्रसाद तिवारी, दिनेश कुमार, डॉ. पुनीत सिंह, प्रबंधक सीमा यासमीन जावेद अहमद चीनी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर मुख्य आयोजक नाजिया, आशा द्विवेदी, गगनदीप सिंह, ममता सिंह, डॉ.सहरयार खान, सुफियान खान, आलोक मौर्य, अतुल सिंह, साबीहा, पूनम तिवारी, उम्में शकीरा, आँचल, आरती, मोहम्मद हसनैन, जगदीश त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे।