डिग्री कॉलेज की छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान,

मचा कोहराम सुसाइड नोट में एक युवक और उसके परिवार पर लगाया गंभीर आरोप

बदलता स्वरूप गोण्डा। जनपद मुख्यालय स्थित नारी ज्ञान स्थली महाविद्यालय की छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, परिजनों में कोहराम मचा है। मिली जानकारी के मुताबिक घटना नगर कोतवाली अन्तर्गत खैरा पाठक पुरवा की है। सुसाइड नोट में मृतका ने रिश्तेदारी के युवक पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि मामले में एक दिन पहले पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई थी, मामले को लेकर छात्रा द्वारा अपने भाई, जीजा तथा बहन से शिकायत कर जानकारी दी थी। मामले में छात्रा के पिता द्वारा आरोपी रिश्तेदारों के खिलाफ मुकदमा तहरीर देकर चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरु कर दी है।