विशाल भंडारा संपन्न

अमित शरण बॉबी

बदलता स्वरूप फतेहपुर। जिले के राधानगर खुशवंतराय गेट के पास श्री खाटू श्याम समिति द्वारा विशाल भंडारा प्रसाद वितरण का कार्यक्रम तीसरी बार संपन्न हुआ। जिसमें बाबा श्याम को 56 भोग ,आरती, एवं जन्मोत्सव को बडे धूम धाम से मनाया गया जिसमे अध्यक्ष हितांशु अग्रहरि ने सर्वप्रथम खाटू श्याम बाबा की आरती की और उन्हें 56भोग लगाया उसके बाद भंडारे का प्रसाद वितरित किया गया इस अवसर पर उपाध्यक्ष दिलीप कुमार संरक्षक मोहित गुप्ता देवनारायण अरविंद अनुज पटेलअखिलेश अखिलेश यादव अरुण अरुण सिंह अमन गुप्ता मयंक गुप्ता यश गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।