बहराइच हिंसा के बाद जुम्मे नमाज को लेकर चप्पे-चप्पे पर अलर्ट दिखी श्रावस्ती पुलिस

नितिश कुमार तिवारी

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। बहराइच हिंसा और एनकाउंटर के बाद श्रावस्ती मे जुम्मे की नमाज को लेकर पुलिस सतर्क दिखाई दी पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने नमाज से पूर्व ही सभी थानो की पुलिस को संवेदनशील व अति संवेदनशील क्षेत्रो मे दंगा नियंत्रण यंत्र से लैस होकर भ्रमण कर सतर्क दृष्टि बनाए रखने के साथ ही मस्जिदों के बाहर चौकसी बरतने के निर्देश दिए थे।
दरअसल बहराइच हिंसा के आरोपी सरफराज और तालिब एनकाउंटर के बाद पकड़े जा चुके हैं। सरफराज के पिता अब्दुल हमीद भी पुलिस की गिरफ्त में हैं। इसी बीच आज श्रावस्ती पुलिस भी अलर्ट मोड़ पर रही। पुलिस फोर्स चप्पे-चप्पे पर अलर्ट है। साथ ही संवेनशील इलाकों में पैदल मार्च का निर्देश दिया गया है। एसपी घनश्याम चौरसिया लगातार सभी इलाकों पर नजर रखे हुए हैं। दरअसल आज जुम्मे की नमाज थी, उम्मीद जतायी जा रही थी कि इस दौरान भारी भीड़ आ सकती है,ऐसे में पुलिस पूरी तैयारी के साथ रहकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवान तैनात दिखाई दिए।