संदिग्ध सर्प से मचा हड़कंप, वन विभाग की टीम ने सर्प को सुरक्षित जंगल में छोड़ा

नितिश कुमार तिवारी

बदलता स्वरूप जमुनहा,श्रावस्ती। जनपद के जमुनहा तहसील परिसर में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब अधिवक्ताओं की चौकी के नीचे एक संदिग्ध सर्प दिखाई दिया। इस घटना से तहसील परिसर में अफरातफरी का माहौल बन गया, और अधिवक्ताओं में भय का वातावरण छा गया। सर्प को देखते ही अधिवक्ता और परिसर में मौजूद अन्य लोग तुरंत अपनी सुरक्षा के लिए इधर-उधर भागने लगे। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही उपजिलाधिकारी जमुनहा आशीष भारद्वाज ने तत्काल हरदत्त नगर गिरंट वन क्षेत्राधिकारी राम मिलन को सूचना दी। वन विभाग की टीम बिना देर किए मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए सर्प को पकड़ा। इसके बाद ही तहसील परिसर में मौजूद अधिवक्ताओं और अन्य कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। सर्प को पकड़ने के बाद वन विभाग की टीम ने उसे सुरक्षित तरीके से सुजानडीह बीट जंगल में छोड़ दिया। वन क्षेत्राधिकारी राम मिलन ने बताया कि यह सर्प जहरीला हो सकता था, लेकिन टीम की त्वरित कार्रवाई के कारण किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई। उन्होंने यह भी बताया कि सर्प को पकड़ते समय विशेष सावधानी बरती गई ताकि न तो सर्प को नुकसान हो और न ही लोगों को किसी तरह का खतरा हो।