नितिश कुमार तिवारी
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद में शुक्रवार 18 अक्टूबर को कमांडेंट 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल भिनगा के कमाण्डेन्ट रवीन्द्र कुमार राजेश्वरी के दिशा निर्देशन में ए कम्पनी भैसाईनाका के कार्यक्षेत्र सोहेलवा गांव में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य आरक्षी बलदेव चंद्र गोराई व 3 अन्य जवानो के द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम के तहत ग्रामवासियों को मादक पदार्थों से होने वाले दुष्प्रभाव के बारें में जागरुक किया गया। इस जागरुकता अभियान का मुख्य उद्देश्य नशे से आजादी का संदेश देश के सभी नागरिकों तक पहुंचाना है। मादक पदार्थों का सेवन शरीर के लिये हानिकारक है। ड्रग्स सहित अन्य प्रकार के नशे करने से कई प्रकार की घातक बीमारी होती है इसकी वजह से घर मे कलह होता है और परिवार बिखर जाता है। जिससे ग्रामीणों को बचने के उपाय भी बताये गए। इस दौरान स्थानीय ग्रामीण व एसएसबी के जवान मौजूद रहे।