परिजनों ने किया सड़क जाम
बदलता स्वरूप मनकापुर, गोंडा। कोतवाली मनकापुर के पुलिस चौकी मछली बाजार क्षेत्र में बीते शनिवार को हुई सड़क दुर्घटना में मछली बाजार निवासी अनूप कुमार पुत्र प्रहलाद 23 वर्ष की सोमवार को लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसका शव पोस्टमार्टम के बाद मछली बाजार पहुंचने पर परिजनों व आसपास के लोगों ने आक्रोशित होकर मछली बाजार – सादुल्लानगर मार्ग जाम कर दिया। मृतक के परिजनो ने पुलिस पर दुर्घटना आरोपित पर कोई प्रभावी कार्यवाही न किए जाने का आरोप लगाया। चौकी इंचार्ज मछलीबाजार ने सड़क जाम की सूचना अपने उच्चाधिकारियों को दी।सूचना पाकर कोतवाल संतोष कुमार मिश्रा दल बल के साथ पहुंचकर परिजनों को आश्वस्त किया की दुर्घटना करने वाली बाइक पुलिस के कब्जे में है तथा अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस द्वारा की गई करवाई की जानकारी देने तथा क्षेत्रीय लोगों के समझाने बुझाने पर देर शाम परिजन संतुष्ट हुए। जिससे आवागमन बहाल हो सका। देर शाम शव का अंतिम संस्कार मनवर नदी तट पर किया गया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal