लूट-छिनैती की घटनाओं का सफल अनावरण 04 शातिर लूटेरे गिरफ्तार, कब्जे से 05 मोबाइल, नगद व 02 मोटरसाईकिलें बरामद

बदलता स्वरूप गोण्डा। वादी नितिन कुमार द्विवेदी पुत्र नरेन्द्र कुमार द्विवेदी ग्राम मधपुर पंडित पुरवा पोस्ट बेरीपुर रामनाथ थाना मनकापुर जनपद गोण्डा से बैरीपुर रामनाथ स्थित इंडियन आयल पेट्रोलपम्प के पास 04 अज्ञात मोटरसाईकिल सवार व्यक्तियों द्वारा उनका मोबाइल फोन व 1,000 रूपये छीन कर भाग गए थे। वादी की तहरीर पर थाना को0 मनकापुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ था। जिसकी विवेचना उ0नि0 सुनील कुमार पाल द्वारा की जा रही थी। आज थाना को0 मनकापुर पुलिस टीम द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त 04 आरोपी अभियुक्तों इरशाद अली उर्फ सोनू, देवा, रोहित यादव उर्फ धर्मराज व अंकित यादव उर्फ विजय यादव को मनवर तिराहे के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 05 अदद मोबाइल फोन, 1,000 रू0 नगद व घटना में प्रयुक्त 02 अदद मोटरसाईकिलों को बरामद किया गया। अभियुक्तगणों से पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि इन लोगो का एक संगठित गिरोह है जो जनपद गोण्डा में आर्थिक लाभ कमाने हेतु लूट/छिनैती की घटनाओं को अंजाम दिया करते है। उक्त अभियुक्तगणों ने 18.10.2024 को बैरीपुर रामनाथ स्थित पेट्रोलपम्प के पास नितिन कुमार द्विवेदी से उनका मोबाइल फोन व 1,000 छीन लिया तथा उसी दिन कटी रेलवे क्रासिंग से गोण्डा जाने वाली सड़क मार्ग पर रमेश प्रताप सिंह पुत्र भानू प्रताप सिंह से उनका मोबाइल फोन छीन लिया गया था। जिसके सम्बन्ध में पूर्व में थाना को0 मनकापुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत था।