रेलवे स्टेशन के पास वृद्ध की क्षत विक्षत मिली लाश, मची सनसनी

गोण्डा। पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा-गोरखपुर प्रखंड पर बभनान क्षेत्र में परसा तिवारी स्टेशन के पास मंगलवार को वृद्ध की क्षत- विक्षत लाश मिली। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल चौकी बभनान से सहायक उप निरीक्षक हरिराम यादव,कांस्टेबल बबलू राम मीना मौके पर पहुंचे। अप लाइन के बगल में छत- विक्षत अवस्था में शव पड़ा था। मृतक के लड़के शिव पूजन ने उसकी पहचान अपने पिता दुर्गा प्रसाद शुक्ला पुत्र स्वर्गीय रामकुमार शुक्ला पोस्ट मंडप थाना परशुरामपुर जिला बस्ती उम्र 75 वर्ष के रूप में की। थाना छपिया से उप निरीक्षक सांगेंद्र राय मय स्टाफ पहुंचे। मृतक की तलाशी में उसके पास कोई टिकट नहीं मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।