बदलता स्वरूप गोंडा। कोतवाली देहात क्षेत्र के पूरे ललक महिपत पुरवा के रहने वाले सेवक पुत्र शंकर उम्र 55 वर्ष की लाश एक गांव के बगल स्थित एक तालाब में तैरती हुई दिखाई दी। ग्रामीणों की सूचना पर देहात पुलिस पहुंच कर लाश को तालाब से बाहर निकाला और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया देहात कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक गजेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि तालाब से लाश मिली है, जांच की जा रही है, दूसरी तरफ कोतवाली देहात क्षेत्र के मुडेरवा कला गोंडा बहराइच हाईवे मार्ग पर मंगलवार शाम 6 बजे के आसपास बहराइच की तरफ मोटरसाइकिल से आ रहे जनपद श्रावस्ती के गिलौला निवासी रूपनारायण उम्र 55 वर्ष अपनी लड़की करिया पुरवा केशवपुर पहड़वा जा रहे थे, तभी गोंडा की तरफ से आ रही कार ने मुंडेरवा कला मनोज पांडेय के घर के आसपास ठोकर मार दिया जिससे उनका बांया पैर फैक्चर हो गया, स्थानीय लोगों की मदद से जिला मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया है, वहीं कार चालक अपनी गाड़ी छोड़कर भाग निकला है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal