इसरार अहमद
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिले के इस ग्राम पंचायत मे जगह-जगह पड़े कचरे के ढेर, बजबजाती नालियां व सड़कों पर बह रहे गंदे पानी को देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहाँ पर में सफाई व्यवस्था पूरी तरह बेलगाम हो गई है। जानकारी के अनुसार विकास खंड जमुनहा के ग्राम पंचायत जमुनहा भवनिया पुर मे गंदगी से सराबोर बाजार मोहल्ले कचरे का ढेर अब आम बात हो गई है। कहीं पानी निकासी के लिए सड़क पर बह रही नालियां तो कहीं बजबजाती नालियों से लोग परेशान हैं। बीच बाजार मे स्थित रामजानकी मंदिर के बगल से होकर दोनों समुदायो के धर्मिक स्थलों को जाने वाले मार्ग के किनारे कूड़े का ढेर लगा होने के साथ साथ नाली का गंदा पानी सड़क पर बह रहा रहा है। सफाई कर्मचारी कभी कभार दर्शन दे देते है और महज खानापूर्ति कर चले जाते हैं। जिसके कारण नाली जाम हो जाता है और उसका गंदा पानी सड़क पर बहता रहता है। जिससे लोग बदबू व गंदगी के बीच आवागमन करने मजबूर हैं।स्थानीय लोग बताते है कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत कागजो मे भले ही सब कुछ ठीक चल रहा हो लेकिन जमुनहा बाजार में साफ सफाई का बुरा हाल है। होलिका दहन स्थल के सामने सड़क के किनारे कचरे का ढेर लगा है।जिससे बदबू उठने लगी है।इसी तरह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने लगी गंदगी सफाई व्यवस्था की पोल खोल रही है। जिला पंचायत सदस्य हरीश गाँधी एवं मोनू जयसवाल, अमित विश्वास,विष्णु गुप्ता, शोहरत मतीन रजजू,आफताब आलम, जमील अहमद एवं वकील अहमद ने बताया कि यहाँ पर सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। ऐसा नहीं है कि इस अव्यवस्था की जानकारी सरकारी अमले को न हो पर विडम्बना तो यह है कि कई बार शिकायतों के बावजूद इन क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था नहीं सुधर पाई है। लगे कूड़े कचरे के ढेर और बह रहे नालियों के गंदे पानी से अब बदबू उठने लगी है यदि ऐसे ही हालात रहे तो लोग संक्रांमक बीमारियों का शिकार हो सकते है।