इसरार अहमद
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिले के इकौना बाईपास पर देर रात्रि के दौरान केला लादकर जा रही एक डीसीएम अनियंत्रित होकर अचानक पलट गयी।हादसे मे चालक पप्पू गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे पुलिस ने इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजवाया।जानकारी के अनुसार थाना इकौना क्षेत्र के इकौना बाईपास पर सोमवार देर रात केला लादकर बहराइच से बलरामपुर की ओर जा रही डीसीएम अचानक सामने से आ रहे वाहन की रौशनी मे चकाचौध होकर पलट गयी।जिससे दरगाह थाना क्षेत्र के नूरुद्दीनचक निवासी चालक पप्पू दब गया।स्थानीय लोगो की ओर से इस हादसे की सूचना पुलिस को दी गयी।तभी पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से डीसीएम के नीचे दबे चालक को कड़ी मशक्क्त के बाद बाहर निकाला, चालक गंभीर रूप से घायल था जिसे पुलिस की पर से इलाज के लिए इकौना सीएचसी मे भर्ती कराया गया।जहाँ हालत मे सुधार होता न देख उसे डॉक्टरों ने बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal