विश्वनाथ शुक्ला
बदलता स्वरूप अयोध्या। श्रद्धालुओं से ई-रिक्शा चालक का निर्धारित मूल्य से अधिक वसूली का वीडियो वायरल, कनक भवन से टेढ़ी बाजार तक का खुलेआम 200 रुपए की हो रही वसूली, आम आदमी का वाहन कनक भवन तक जाना प्रतिबंधित है, ई-रिक्शा चालक खुले आम उड़ा रहे नियमों की धज्जियां, श्रद्धालुओं से थोड़ी दूर तक के सफर का मनमानी किराये की कर रहे हैं वसूली, परिवहन विभाग और ट्रैफिक विभाग का नहीं है कोई असर, बेलगाम ई-रिक्शा चालकों से रास्तों पर आम आदमी परेशान है, सड़कों पर ई-रिक्शा से लगता है जाम, निर्धारित संख्या से ज्यादा ई-रिक्शा बने परेशानी का कारण।
