एक्सिस बैंक का हुआ उद्घाटन

अमित शरण बॉबी

बदलता स्वरूप फतेहपुर। शहर के कलेक्टर गंज स्थित कल्पना भवन के ग्राउंड फ्लोर बिल्डिंग में एक्सिस बैंक का मुख्य अतिथि ज्ञानेंद्र सचान में फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके उपरांत एक्सिस बैंक सर्किल हेड कानपुर के सचिन श्रीवास्तव, एक्सिस बैंक लायबिलिटी हेड कानपुर आशीष मिश्रा, एल डी एम फतेहपुर गोपाल कृष्ण, सेल्स अफसर भानू सिंह, ब्रांच रिलेशन शिप ऑफिसर अभय राज, एक्सिस बैंक कलेक्टर गंज शाखा प्रबंधक इरशाद बेग एवं व्यापार मंडल संगठन से किशन मल्होत्रा, सुशील चंदेल ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वल किया। शाखा प्रबंधक ने बताया हमारे बैंक में खाता धारक को किसी प्रकार के लेनदेन में कोई असुविधा नहीं होगी और हाउस लोन की भी सुविधा उपलब्ध है इस अवसर पर कलेक्टर गंज सभासद अवशेष जायसवाल, सुभाष आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गर्ग जिला अध्यक्ष अभिनव यादव सहित अन्य सम्मानित लोग एवं एक्सिस बैंक का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।