वरिष्ठ नागरिकों का किया गया सम्मान

अमित शरण बॉबी

बदलता स्वरूप फतेहपुर। वरिष्ठ नागरिक वेलफेयर एसोसिएशन का सम्मान एवं आशीर्वाद समारोह मंडप गेस्ट हाउस तामेश्वर मंदिर में संपन्न हुआ, जिसका आयोजन वरिष्ठ नागरिक वेलफेयर एसोसिएशन के उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष काली शंकर श्रीवास्तव मामा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राधेश्याम गुप्त पूर्व न्याय मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ कोषाधिकारी योगेश कुमार पांडे, समाज कल्याण अधिकारी अश्विनी कुमार यादव, संतोष तिवारी समाजसेवी, प्रदीप गर्ग वरिष्ठ समाजसेवी, वृद्ध आश्रम की संचालिका रितु वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम समारोह में सैकड़ो वरिष्ठ नागरिकों का शाॅल माला व प्रतीक चिन्ह एवं कामतानाथ बाबा की फोटो आदि देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन स्वयं संगठन के अध्यक्ष काली शंकर श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। मंचासीन अतिथियों ने मंच से उतरकर पेंशनरों एवं वरिष्ठ नगरियों का का माला, साल, प्रतिमा आदि से प्रत्येक व्यक्ति के पास स्वयं पहुंचकर सम्मानित एवं आशीर्वाद दिया यह एक सम्मान सेवा की ऐतिहासिक परंपरा की मिसाल पेश हुई। मंचासीन सभी अतिथियों का स्वागत संगठन द्वारा विधवत किया गया, सभी वरिष्ठ नागरिकों द्वारा अपनी सीट से उठकर दोनों हाथ ऊपर उठकर मंचासीन अतिथियों को आशीर्वाद दिया गया। कार्यक्रम प्रारंभ में राष्ट्रीय कवि केपी गुप्ता द्वारा स्वागत गीत एवं आशीर्वाद के रूप में प्रसिद्ध कवि केपी सिंह ने गीत प्रस्तुत किया। प्रमुख रूप से स्वागत श्रृंखला में शिवसागर साहू शमीम अहमद ओमप्रकाश गुप्ता सुरेश गुप्ता नरेंद्र सिंह रमेश सिंह चौहान हरिश्चंद्र त्रिपाठी कृष्ण अवतार यादव आदि सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे अंत में संगठन के अध्यक्ष ने आभार भाषण प्रस्तुत करते हुए बताया कि हमारे वरिष्ठ नागरिकों की संख्या दिनों दिन बढ़ रही है जो देश में मतदाताओं की बड़ी संख्या देश की दिशा बदलने में अहम भूमिका निभायगी मुख्य अतिथि के रूप में बाबू राधेश्याम गुप्त जी ने फतेहपुर के नागरिकों के संगठन का महत्व बताते हुए संगठन की प्रशंसा की आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गर्ग ने कहा जो समाज बुजुर्गों का सम्मान नहीं करेगा वह पातन में जाएगा संतोष तिवारी ने संगठन के प्रति समर्पण व्यक्त किया वरिष्ठ कोषाधिकारी एवं समाज कल्याण अधिकारियों ने हर प्रकार की सेवा का आश्वासन दिया।