इसरार अहमद
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिले के मल्हीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भगवानपुर भैंसाही के मजरा भैसाही के पूर्व पुत्तन के खेत में सोमवार को एक अज्ञात शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार थाना मल्हीपुर क्षेत्र के भैसाही गांव की एक महिला सोमवार सुबह गांव के ही पुत्तन के खेत में घास काटने गई थी तभी उसने धान के खेत की मेढ़ पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा देखा। महिला ने गाँव मे आकर इसकी सूचना ग्रामीणों को दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पंचनामा भराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं इस मामले मे चौकीदार छोटेलाल की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।पुलिस के मुताबिक यह खेत मे मिला यह अज्ञात शव एक हफ्ते पुराना लग रहा है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal