आगामी त्योहारों के दृष्टिगत गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश
बदलता स्वरूप गोण्डा। पुलिस उप महानिरीक्षक देवीपाटन रेंज अमेन्द्र प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन गोण्डा सभागार में जनपद के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों व प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों के साथ सैनिक सम्मेलन/अपराध गोष्ठी की गयी। जिसका मुख्य विषय आगामी त्योहारों में जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखना। एसपी द्वारा सर्वप्रथम उपस्थित पुलिस कर्मियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी कर समयबद्ध निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया, तत्पश्चात अपराध गोष्ठी की गयी। आगामी त्योहारों के दृष्टिगत समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि दंगा निरोधी उपकरणों जैसे-एंटी राइट गन, रबर बुलेट, आंसू गैस के गोले, टियर गैस ग्रेनेड, डंडा, हेलमेट, बाडी प्रोटेक्टर, कैंशील्ड, हैंड गार्ड व लेग गार्ड आदि की साफ-सफाई सुनिश्चित करते हुए उनका अभ्यास कर लिया जाए। त्योहार रजिस्टरों को चेककर पूर्व के विवादों को मीटिंग कर सुलझाना सुनिश्चित किया जाए तथा थाना क्षेत्र के धार्मिक स्थलों के छोटे से छोटे विवादों पर कड़ी नजर रखी जाए। थाना क्षेंत्रों के हाॅट-स्पाॅट एरिया को चिन्हित किया जाये तथा भ्रमण कर वहां की व्यवस्था की जानकारी करते हुए क्यू0आर0टी0 की ड्यूटी लगाना सुनिश्चित करें। एसपी द्वारा यह भी बताया गया कि आगामी त्योहारों के दृष्टिगत अवैध रूप से पटाखों की फैक्ट्री एवं दुकान संचालित करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए तथा लाइसेंसी दुकानों की चेकिंग करते हुए मानक के अनुरूप दुकानों को संचालित करने हेतु कड़े निर्देश दिए जाए साथ ही आपरेशन त्रिनेत्र के तहत सड़कों, चौराहों, पार्क, होटल, ढाबों, स्कूल, बैंक व पेट्रोलपंप पर लगाये गए सी0सी0टीवी0 कैमरों को चेक करना सुनिश्चित करें तथा गडबड़ी की स्थित में उन्हे दुरूस्त कराया जाए।आगामी त्योहारों धनतेरस, दीपावली, छठ जैसे प्रमुख त्योहारों के अवसर पर क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की बैठक कर त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराने तथा संवेदनशील स्थलों, सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, सर्राफा बाजार, कस्बा, चौराहों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों आदि महत्वपूर्ण स्थलों पर विशेष सतर्कता रखते हुए सुरक्षा हेतु प्रभावी प्रबन्ध कर त्यौहारों पर विशेष सतर्कता रखने हेतु निर्देशित किया गया। महोदय द्वारा यह भी बताया गया कि सभी थाना प्रभारी आयोजकों से वार्ता कर जुलूस को समय से समाप्त कराना सुनिश्चित करें। दिवाली के दिन अग्निशमन विशेष रूप से सतर्क रहे तथा मिश्रित आबादी वाले स्थानों पर फोर्स मौजूद रहें तथा जगह-जगह पर अग्निशमन की ड्यूटी लगायी जाए। अयोध्या दीपोत्सव के दृष्टिगत बार्डर/बैरियर पर शस्त्र के साथ आपरेशनल फोर्स की ड्यूटी लगायी जाए तथा बार्डर/बैरियर प्वाइंटों पर पर्याप्त पुलिस बल के साथ चेकिंग करायी जाए। बिजली विभाग से समन्वय स्थापित कर जुलूस के रास्तों में झूले हुए तारों को दुरूस्त कराया जाए, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में जुलूस के समय रूफ टाॅप ड्यूटी ड्रेगन लाइट के साथ लगायी जाए तथा जुलूस में ड्रोन कैमरें से निगरानी की जाएं । धनतेरस त्योहार के दृष्टिगत पिकेट व्यवस्था, रात्रि गस्त व होमगार्डो की ड्यूटी लगायी जाए। सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जाए। महिला पुलिस बीट द्वारा महिला सम्बन्धी प्रकरणों में पीड़ित परिवार से मिलकर उनका फीडबैक लेना सुनिश्चित करेंगी। एसपी द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि महिला सुरक्षा अभियान की समीक्षा करेंगे तथा एण्टी रोमियों एवं मिशन शक्ति टीम के साथ स्कूलों/कालेजों में जाकर जागरूक करना सुनिश्चित करेंगे। एसपी द्वारा यातायात प्रभारी को जनपद में यातायात व्यवस्था को और अधिक सुदृढ करने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, निरीक्षक प्रज्ञान, पी0आर0ओ0 पुलिस अधीक्षक, समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/शाखा प्रभारी व पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal