बदलता स्वरूप मनकापुर-गोडा। एक चालीस वर्षीय विधवा ने घर में लगे पंखे के हुक मे साडी का फंदा डाल कर आत्म हत्या कर लिया । घटना की सूचना मृतका के भाई ने पुलिस को दिया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेज दिया है। मनकापुर क्षेत्र के ग्राम चांदपुर लखपतराय के मजरा महेशपुरवा के रहने वाले अशोक कुमार चौहान उर्फ पायलट ने पुलिस को फौरी सूचना मे कहा है कि बहन मुक्खा देवी चौहान पत्नी स्व० राम भान चौहान बीते मंगलवार शाम सात बजे घर के कमरे में लगे पंखे के हुक मे साडी के फंदे के सहारे गले मे डालकर आत्म हत्या कर लिया है मृतका अपने पीछे एक पुत्री स्नेहा चौहान उम्र 20 वर्ष व एक पुत्र राज चौहान उम्र12वर्ष को रोता-बिलखता छोडकर चली गई । मृतका के पुत्री का विवाह दो वर्ष पूर्व मे क्षेत्र के बल्लीपुर मे हुई थी घटना की सूचना रात मे मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिपा । मृतका का पुत्र राज चौहान अपने नानिहाल गया हुआ था पडोसी की सूचना पर घर पहुंचकर घटना की सूचना पुलिस को दिया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिए जीला मुख्यालय भेज दिया है प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेजा गया है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal