आदर्श व्यापार मंडल ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

अमित शरण बॉबी बदलता स्वरूप फतेहपुर। आदर्श व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश गर्ग गुट ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर बताया कि शहर में बढ़ते हुए जाम एवं अतिक्रमण के सम्बन्ध में कि शहर के अन्दर ई-रिक्शा एवं गलत ढंग से खड़े वाहनो की वजह से शहर में अत्यधिक जाम लगता है। वर्मा चौराहा से पटेल नगर चौराहा तक बीच में कई स्वीट हाउस एवं रेस्टोरेन्ट पड़ते है जिसके कारण रोड किनारे की फुटपाथ को पूरा कब्जे में किये रहते है वाहन के साथ फुटपाथ पर ही दूकान का पूरा सामान लगा देते है जिससे यातायात बहुत प्रभावित होता है और घंटो जाम लगा रहता है जिससे स्कूली बच्चो के साथ गम्भीर मरीजों को ले जाने में भारी कठिनाइयां उठानी पड़ती है जो निम्न हैं-वर्मा चौराहा शहर का प्रमुख चौराहा है, चौराहे के चारो तरफ सब्जी व फल ठेले के साथ ई रिक्शा भी पूरी रोड में कब्जा किये रहते है।चौक चौराहे से वर्मा चौराहा तक दुकान के सारे सामान से फुटपाथ पर अवैध कब्जा किये रहते है जिससे आने जाने काफी परेशानियां होती है। पत्थरकटा चौराहा पूर्णतः अतिक्रमण के चपेट में बना रहता है जो कि प्रशासनिक भवनों तक जाने का मुख्य मार्ग है।सदर अस्पताल चौराहा पर प्राइवेट वाहनों का जमवाड़ा लगा रहता है जिससे मरीजों को काफी परेशानियां उठानी पड़ती है। ज्वालागंज चौराहे पर प्राइवेट वाहनों ई-रिक्शा, विक्रम, टैम्पो का जबरदस्त कब्जा होने से जाम की बहुत जटिल समस्या उत्पन्न हो रही है। शहर के अन्दर चलने वाली स्कूली बसे बहुत गलत तरीके व स्पीड के साथ चलाते है जिससे कोई भी अप्रिय घटना कभी भी घट सकती है।देवीगंज पुल के नीचे कई निष्क्रिय व जर्जर वाहन खड़े हैं व कई गुमटियां जो बन्द है बिना किसी वारिस के रखी हैं जो प्रयोग में नही हैं। हरिहरगंज पुल के जीने के पास चौराहे पर दोनो तरफ अवैध रूप से गुमटियां लगायी गयी हैं तथा कुछ दुकानदारों ने दुकान के बाहर भी अवैध कब्जा किया हुआ है जिससे स्कूली बसों को मोड़ने व निकलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कि सुन्दर शहर बनाये रखने के लिए कुछ कठोरतम कानूनी कार्यवाही किया जाना अति आवश्यक है। जिससे आम जनमानस के साथ साथ स्कूली बच्चो तथा एम्बुलेन्स आदि को कठिनाइयां न उठानी पड़े। इस मुहीम में आदर्श व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारी आपके साथ सहयोग में तत्पर्य रहेगे। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गर्ग जिला अध्यक्ष अभिनव यादव जिला महामंत्री अमित शरण बॉबी युवा जिला अध्यक्ष इमरान खान रिंकू सिंह सानू गुप्ता राजू राहुल सोनी अमित सोनी जीतू तिवारी मोहम्मद अमजद मोहम्मद आसिफ बबली सोनी मोहम्मद हम्माद आनंद प्रकाश मोहम्मद अकरम विनोद गौतम दिलीप चंद्र तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।