अमित शरण बॉबी
बदलता स्वरूप फतेहपुर। सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज वी०आई०पी० रोड में विद्यालय के बड़ी कक्षा के भैयाओं द्वारा छोटी कक्षा के भैयाओं के लिए एक चिड़ियाघर बनाया गया था जिसमें विद्यालय आचार्य रमेश कुमार शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। जिसका उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि जिले के जिलाधिकारी रवीन्द्र सिंह थे, कार्यक्रम शुभारम्भ दीप जलाकर तथा फीता काटकर मन्त्रोंच्चारण के साथ किया गया तथा विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा बनाये गये विभिन यंत्र जैसे बिना मिट्टी के पौधे उगाना, फायर फाइटर रोबोट, प्लास्टिक के कचरे से पेट्रोल, अन्धे व्यक्तियों के लिए सेंसर चश्मा आदि का जिलाधिकारी द्वारा अवलोकन किया गया। उसके पश्चात भैया बहिनों के कैरियर सम्बन्धित कुछ प्रश्न थे जिनका जिलाधिकारी ने एक-एक करके सहज सरल भाव से उत्तर दिया जिससे बच्चों को प्रेरणादायी उद्बोधन में कहा कि हमे अपने अन्दर की कुशलता को देखना चाहिए प्रत्येक व्यक्ति के अन्दर कुछ अच्छाई एवं बुराई होती है तथा कुछ बच्चों का प्रश्न था कि यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कैसे करें, उत्तर में बताया कि हमे कर्म करना चाहिए फल हमारे कर्म पर निर्भर होता है इसलिए फल की इच्छा न करते हुए कर्म चाहिए। कार्यक्रम में उपस्थित मंचस्य महानुभावों का विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा परिचय कराया गया तथा पुष्प व साल देकर सम्मानित किया। विद्यालय प्रबन्ध समिति के उपाध्याक्ष राकेश श्रीवास्तव जी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थिति सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध समिति के उपाध्याक्ष राकेश श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष अजय कुमार मिश्र, फतेहपुर विभाग के विभाग कार्यवाह ज्ञानेन्द्र सिंह विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेन्द्र सिंह,आदि उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal