अमित शरण बॉबी
बदलता स्वरूप फतेहपुर। आज डेंगू के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी,आरोग्य भारती व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में मुख्य ट्रस्टी व चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा भिटौरा ब्लॉक के असनी न्याय पंचायत व तेलियानी ब्लॉक में डेंगू बचाव महाभियान व जल संरक्षण जागरूकता अभियान चलाया गया।जिसके अंतर्गत डॉ अनुराग द्वारा भिटौरा ब्लॉक के असनी न्याय पंचायत के 12 विद्यालयों के 941 बच्चों व तेलियानी ब्लाक के 69 विद्यालयों के 6217 कुल 7158 बच्चों के लिए उनके प्रधानाचार्यो को डेंगू के संक्रमण को कम करने में व रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में सहायक होमियोपैथिक औषधि प्रदान की गई।साथ ही सभी प्रधानाचार्यो को जल संरक्षण जागरूकता निवेदन पत्रक इस आशय से प्रदान किया ताकि बच्चों के अभिभावकों को अभिभावक अध्यापक बैठक में जल संरक्षण हेतु अवश्य जागरूक किया जाय।इस अवसर पर एआरपी प्रणवीर सिंह,चेतराम,संकुल शिक्षक अनुपम मिश्रा सहित सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य व प्रमुख सहयोगी सुरेश श्रीवास्तव सदस्यता प्रमुख इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी फ़तेहपुर उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal