महेन्द्र कुमार उपाध्याय बदलता स्वरूप अयोध्या। जैसा की विदित है कि रेलवे द्वारा अयोध्याधाम जंक्शन रेलवे स्टेशन को सजाने की प्रक्रिया चल रही है। रेलवे स्टेशन के दक्षिण की तरफ विस्तारीकरण की प्रक्रिया का जनमानस द्वारा जबरदस्त प्रतिरोध आज देखने को मिला। कड़े विरोध के चलते रेलवे की टीम को बैरंग वापस होना पड़ा। भूस्वामी पहले ही रेलवे तथा प्रशासनिक अधिकारियों ज्ञापन तथा पत्र के माध्यम से डीपीआर संशोधन कर प्रोजेक्ट को 100 मीटर आगे बढ़ाने करने की मांग करते रहे हैं। अधिवक्ता दीपक यादव तथा सुरेश दत्त पांडे ने बताया कि सरकार जबरन अयोध्यावासियों को उजाड़ने पर तुली हुई है जबकि रेलवे के पास प्रोजेक्ट संशोधन कर 95% आबादी बचाने के विकल्प खुले हुए हैं। निवासी नरेंद्र प्रसाद तिवारी तथा अरविंद मिश्रा ने बताया कि सरकार गरीबों को उजाड़ कर अमीरों को अयोध्या में बसाना चाहती है, अयोध्या के चुनाव परिणाम के बावजूद भी उसके कान में जूं तक नहीं रेंगी। प्रशासन के न मानने पर हम सत्याग्रह में तेजी लाएंगे। सत्याग्रह के माध्यम से विरोध करने वालों में महंत वाल्मीकि दास, महंत शत्रुघ्न दास, अनिल कुमार सिंह, श्रीनिवास शास्त्री, संजीव सोनकर, नीतीश पांडे, मनोज सोनकर इत्यादि मोहल्लावासी उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal