बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी भिनगा पीयूष जायसवाल ने बताया है कि आगामी सम्भावित बाढ व आपदा से बचाव हेतु तहसील भिनगा के कक्ष संख्या-12 में बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष नम्बर-9118904565 है जो 24 घण्टे संचालित रहेगा, तहसील क्षेत्र भिनगा में बाढ़ व आपदा से प्रभावित कोई भी व्यक्ति उक्त दूरभाष नम्बर के अतिरिक्त उप जिलाधिकारी के मो0नं0 9454416088 व प्र० तहसीलदार भिनगा के मो0नं0 9454416092 व कन्ट्रोल रूम प्रभारी व नायब तहसीलदार भिनगा एवं लक्ष्मनपुर 8009027776, 8882459078 पर सूचित कर सकते है।