इसरार अहमद बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिले के थाना हरदत्त नगर गिरंट क्षेत्र के तीन गाँवो मे चोरों ने एक ही रात में 6 घरों को अपना निशाना बनाया और नकदी समेत लाखों का माल समेट कर फरार हो गए।इस ताबड़तोड़ चोरियो से ग्रामीणों मे हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र मे रात्रि गश्त के पुलिसिया दाँवो की पोल खोलते हुए अज्ञात चोरो ने एक ही रात मे 6 घरो से नकदी, कीमती जेवरात और मोबाइल समेत लाखो के माल पर हाथ साफ कर दिया। पहली घटना जोलाहन पुरवा की है। जहाँ पर सोमवार रात वाजिद अली के मकान मे दीवार के सहारे चोरो ने दाखिल होकर तीन हजार रूपये नकद, चांदी के दो ज़ेवर एवं एक मोबाइल लेकर फरार हो गए, सुबह जागने पर घटना की जानकारी हुई। इसी गाँव के निवासी मुराद के घर भी चोरो ने दस्तक दी लेकिन घरवालों के जागते ही दो मोबाइल लेकर रफू चक्कर हो गए। तीसरी घटना भवानीपुरवा की है जहाँ पर राजू के घर मे भी चोर दीवार के सहारे घुसे और अलमारी खोलने के दौरान हुई आवाज से घरवाले जग गए। जिसकी आहट पाकर सिर्फ दो मोबाइल ही चुराकर भाग गए। चौथी घटना सुबराती पुरवा की है जहाँ पर दद्दन खान पुत्र मो. उमर के घर मे चोरो ने धावा बोल दिया और जमकर तांडव मचाते हुए कमरे मे रखे तीन सन्दूक को बाहर अहाते मे उठा ले गए और उसे तोड़कर उसमे रखा 15 हजार रूपये नकद, सोने चांदी के ज़ेवर और कई जोड़े कपड़े लेकर रफूचक्कर हो गए। सुबह सोकर उठने पर इस बड़ी चोरी के घटना की जानकारी होते ही घरवालो के होश उड़ गए। वहीं पाँचवी घटना इसी गाँव मे अय्यूब अंसारी के घर की है। जहाँ पर घर मे घुसे चोरो ने अलमारी को खोलना चाहा तो घरवाले जग गए जिनकी आहट पाकर एक मोबइल ही उठाकर फरार हो गए। छठी चोरी की घटना इसी गाँव मे मो. हनीफ के घर की है।जहाँ घर मे घुसे अज्ञात चोरो ने कमरे से एक सन्दूक को उठाया और बाहर ले जाकर उसमे रखे कई जोड़े नए कपड़े और 60 हजार रूपये का एक मोबाइल लेकर फरार हो गए।सभी पीड़ितों ने इसकी सूचना थाने मे दे दी है। लोगो की माने तो अभी तीन दिन पहले ही मिर्ज़ापुर चौराहे पर दिनदहाड़े हुई चोरी का पुलिस खुलासा भी नहीं कर पायी थी। और एक बार फिर हुई धड़ाधड़ चोरियो की इस वारदात से हड़कंप मचा हुआ है। क्षेत्र में चोरों के आतंक से लोगों में अब भय का माहौल है। इन बढ़ती चोरी की वारदातों से पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal